Uncategorized

मिला सम्मान:रोसड़ा की मोतीपुर पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी को मिला नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार

  • पंचायत विकास के लिए मिला 10 लाख का योगदान, सूबे की 8386 पंचायतों में हुआ इसका चयन

त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को प्रशासन की नींव माना जाता है। यही कारण है कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पंचायत स्तर पर हर साल सम्मान देकर यहां की प्रशासनिक व्यवस्था का मनोबल बढ़ाया जाता है। इसी को लेकर शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के कई पंचायत प्रतिनिधियों से पंचायती प्रशासन को लेकर वार्ता की। जिसे जिला स्थित कलेक्ट्रेट के वीसी रूम से पंचायत प्रतिनिधि को दिखाया गया। इस दौरान राज्य की ओर से जिले के रोसड़ा प्रखंड की मोतीपुर पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार दिया गया। बताया जाता है कि राज्य के 8386 पंचायतों में एकमात्र मोतीपुर को इसके लिए चुना गया था। वहीं पंचायत के विकास के लिए 10 लाख रुपए भी पुरस्कार स्वरूप दिए गए। वीसी के दौरान जिला प्रशासन की ओर से डीडीसी वरुण कुमार मिश्र, डीपीआरओ एएन सिंह, स्वच्छता डीसी दयानन्द प्रसाद व मोतीपुर पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी मौजूद थी। डीडीसी ने बताया कि राज्य से इस पुरस्कार के लिए एकमात्र रोसड़ा के मोतीपुर पंचायत की मुखिया को चुना गया है।

पीएम ने की स्वामित्व व ई-ग्राम स्वराज एप की शुरुआत
वहीं कार्यक्रम के दौरान पीएम ने स्वामित्व एप व ई-ग्राम स्वराज एप की शुरूआत की। बताया गया कि स्वामित्व एप से पंचायत में मौजूद लैंड का एरियल सर्वे होगा वहीं ई-ग्राम स्वराज से पंचायत के फाइनेंशियल स्थिति की निगरानी कर दुरूस्त किया जा सकेगा। बताया गया कि इस दौरान पीएम ने सभी मुखिया से अपने-अपने पंचायतों में लॉक डाउन का पालन कराने का आह्वान किया। उन्होंने पंचायतों में सेनेटाईजेशन कराने व लोगों को सार्वजनिक हाट आदि में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने की भी बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *